उत्तर प्रदेश के जौनपुर से बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. एमएलए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. विधायक रमेश चंद्र मिश्रा स्काई डाइविंग कर चर्चाओं में आ गए हैं. दरअसल, रविवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर एक वीडियो शेयर किया था, जो काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने दुबई के फेमस पिकनिक स्पॉट Palm Jumeirah में 14000 फिट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग किया. वीडियो में विधायक कहते हैं कि डर के आगे जीत है, उन्होंने अब मौत के डर को खत्म कर दिया है

जानकारी के मुताबिक, अपनी दुबई ट्रिप पर विधायक रमेशचंद्र मिश्रा 27 सितंबर को Palm Jumeirah पहुंचे थे और यहीं उन्होंने स्काई डाइविंग. वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक ने अपने गाइड के साथ बेल्ट बांधा और डाइव किया. सामने कैमरामैन सारी गतिविधि को रिकॉर्ड कर रहा था. डाइविंग के बाद वे कहते हैं वेरी गुड, डर के आगे जीत है. मैंने कर दिखाया. लोग कहते थे मैं स्काई डाइविंग नहीं कर सकता, मैंने कर दिखाया. 

दरअसल, विधायक रमेशचंद्र मिश्रा को उनके दोस्तों ने डाइविंग का चैलेंज किया था. उन्होंने कहा कि यह उनकी लाइफ का सबसे खूबसूरत और अनोखा पल है. दोस्तों ने स्काई डाइविंग का चैलेंज दिया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक दुबई में चेकअप के बाद सिर्फ दो लोग 14000 फीट की ऊंचाई से कूदने के लिए तैयार हुए. इतना ऊंचाई में तापमान और ग्रेविटी दोनों जीरो ही थी

नीचे उतने के बाद विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने अपने गाइड और कैमरामैन का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मेरे अंदर मौत का डर खत्म हुआ. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 2 लोग और मौजूद थे. सभी के पास 3 पैराशूट भी थी.

विधायक रमेशचंद्र मिश्रा ने दावा किया कि वे उत्तर प्रदेश के इकलौते विधायक हैं, जिन्होंने इतनी ऊंचाई से स्काई डाइविंग की है. वह उनका यह स्टंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है